Home PENNY STOCK BSE / NSE Delisted Companies List 2021- SEBI New Rule On Penny...

BSE / NSE Delisted Companies List 2021- SEBI New Rule On Penny Stock

34
0

 

List of Delisted Penny share NSE/BSE 2021

नमस्कार दोस्तों हम मे से लगभग सभी लोगो ने penny स्टॉक शेयर के बारे मे सुना होगा लेकिन इसमे आपने कभी निवेश किया होगा और न की इसकी अच्छी तरह से जानकारी मिली होगी। क्यों की penny स्टॉक मे निवेश करना खतरनाक साबित हो सकता है। चलिए जानते है आखिर क्या बात है जो penny स्टॉक को इतना डरावना बनती है।

कैसे पता लगाए पैनी स्टॉक शेयर कौनसा है ?

Penny शेयर की कीमत २५ से शुरू होती है ऐसे माना जाता है लेकिन भारत मे पैनी शेयर का मूल्य १० रुपये से ज्यादा नहीं होता है। 

जब आप किसी शेयर की प्राइस देखते है तब उसके तुरंत बाद आपको उस शेयर का मार्किट कैपिटल देखना चाहिए। 

उसके बाद आपको  कप्म्पनी के चार्ट को देखना चाहिए पैनी स्टॉक मे ऐसा पैटर्न होता है जैसे की हर निर्धारित समय के बाद  उसमे आपको उतार चढाव देखने को मिलेगा। 

Penny शेयर के फायदे :

पैनी शेयर का मूल्य बोहोत कम होता है जिससे नए आप कम पैसो मे ज्यादा शेयर खरीद सकते है और जिससे अगर शेयर का मूल्य बढ़ता है तो आपको ज्यादा नफा होता है। 

penny शेयर की खास बात ये होती है उनके बोहोत कम समय मे शेयर का मूल्य बढ़ जाता है जैसा सामान्य शेयर मे नहीं होता है। 

नए निवेशक को कम पैसो से शेयर मे निवेश कर सकते है और  Penny शेयर मे निवेश करके अच्छा नफा प्राप्त कर सकते है। 

Penny शेयर का नुकसान :

Penny शेयर मे निवेश करना कभी भी सुरक्षित माना नहीं जा सकता। 

जैसे आपको Penny शेयर मे ज्यादा  मिल सकता है ठीक वैसे शेयर मे गिरावट समय उससे ज्यादा नुकसान भी हो सकता है.

Penny शेयर मे कब क्या होगा कोई नहीं बता सकता  १० रुपये का शेयर आसानी से १ रुपये तक जा सकता है जबकि ३०० का शेयर १५० तक आएगा लेकिन अच्छी कंपनी होने के कारन फिर ऊपर जा सकता है। 

Penny शेयर मे बड़े निवेशक निवेश करते है जिससे शेयर अचानक ऊपर चला जाता है और अचानक से शेयर बेच के प्रॉफिट बुक करते है जिससे साधारण निवेशक फस  जाते है। 

  क्या Penny शेयर से पैसे कमाए जा सकते है ?

जी है आप Penny शेयर मे पैसे कमा सकते है लेकिन अगर आप शेयर ,बाजार मे नए है  तो इसमे निवेश करने से बचे। इससे अच्छा नफा कमाने के लिए सबसे पहले आपको इसके बारे मे जानना चाहिए और penny शेयर मे ट्रेडिंग कैसे करे इसको सीखना चाहिए। 

क्या penny शेयर खरीदना गैरकानूनी है ?

Penny शेयर लेना गैरकानूनी नहीं है। लेकिन इन शेयर का मूल्य ज्यादा कम होता है और बड़े एक्सचेंज मे इन शेयर की लिस्टिंग नहीं होती है। 

क्या करना चाइये Penny शेयर मे निवेश ?

जी हा आप आपके निवेश होल्डिंग पोर्टफोलिओ मे से २ प्रतिशत तक penny शेयर खरीद सकते है। जिससे अगर आपका penny शेयर लोस्स मे भी चला जाता है तो आपको ज्यादा नुकसान नहीं होगा।

Penny शेयर चुनने के लिए आपको ऐसे शेयर का अभ्यास करना पड़ेगा जिससे आप Penny शेयर ले सकते है और उससे मुनाफा भी कमा सकते है.

View the list of stocks that have been delisted with their delisting and last trading dates.

Penny Stocks which have been delisted by SEBI

SEBI has passed an order by which it has ordered that nearly 2000 companies which includes a number of penny stocks be delisted from the BSE and NSE for non-compliance of the requirements of the stock exchange and SEBI.

    
 

Previous articleएक महीने में 86 फीसदी चढ़ा टेलिकॉम केबल कंपनी का स्टॉक, मार्केट कैप 10 हजार करोड़ के पार – HFCL Share
Next articleTop 5 Best penny stocks in India – Multibagger Penny Share In India

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here