Home Uncategorised 1 माह में पैसा दोगुना करने वाले 41 शेयर, जानें नाम। Penny...

1 माह में पैसा दोगुना करने वाले 41 शेयर, जानें नाम। Penny Stock Strong Collection

54
0



शेयर बाजार में निवेश करने पर जानकार यही सलाह देते हैं कि यह निवेश लम्बे समय के लिए होना चाहिए। लेकिन शेयर बाजार बिल्कुल अलग चीज है। यहां पर कई बार लम्बे समय में भी घाटा हो जाता है, तो कई बार बहुत ही कम समय में बहुत ही अच्छा रिटर्न मिल जाता है। यह हाल सितंबर 2021 में शेयर बाजार में हुआ है। केवल सितंबर 2021 में ही शेयर बाजार में करीब 41 शेयर ऐसे रहे, जिन्होंने निवेशकों का पैसा डबल से काफी ज्यादा कर दिया है। शेयरों का यह रिटर्न 1 अक्टूबर 2021 को शेयर बाजार बंद होने के दिन तक का अपडेट है।

ये हैं पैसा दोगुना करने वाले 40 शेयर

 

  • गोपाल पॉलीप्लास्ट के शेयर ने 1 माह में 165.08 फीसदी का रिटर्न दिया है।

  • सिंधु ट्रेड लिंक के शेयर ने 1 माह में 164.68 फीसदी का रिटर्न दिया है।

 

  • जेआईटीएफ इन्फ्रालॉजिस्टिक्स के शेयर ने 1 माह में 164.56 फीसदी का रिटर्न दिया है।
  • रजनीश वेलनेस के शेयर ने 1 माह में 164.30 फीसदी का रिटर्न दिया है।
  • टीटीआई एंटरप्राइज लिमिटेड के शेयर ने 1 माह में 164.04 फीसदी का रिटर्न दिया है।

बीपीएल लिमिटेड के शेयर ने 1 माह में 163.52 फीसदी का रिटर्न दिया है।

चेन्नई फेरस इंडस्ट्रीज के शेयर ने 1 माह में 163.17 फीसदी का रिटर्न दिया है।
एशियाई पेट्रो प्रोडक्ट के शेयर ने 1 माह में 162.52 फीसदी का रिटर्न दिया है।
एनडीए सिक्योरिटीज के शेयर ने 1 माह में 162.34 फीसदी का रिटर्न दिया है।


शीतल डायमंड्स के शेयर ने 1 माह में 162.14 फीसदी का रिटर्न दिया है।

राधे डेवेलपर्स के शेयर ने 1 माह में 161.29 फीसदी का रिटर्न दिया है।
यॉर्क एक्सपोर्ट्स लिमिटेड के शेयर ने 1 माह में 161.12 फीसदी का रिटर्न दिया है।
मुक्ता एग्रीकल्चर के शेयर ने 1 माह में 160.93 फीसदी का रिटर्न दिया है।

सूरज इंडस्ट्रीज के शेयर ने 1 माह में 160.77 फीसदी का रिटर्न दिया है।

ताजा इंटरनेशनल के शेयर ने 1 माह में 159.61 फीसदी का रिटर्न दिया है।
आदिनाथ एक्जिम रिसोर्स लिमिटेड के शेयर ने 1 माह में 158.91 फीसदी का रिटर्न दिया है।
यूनिसन मेटल्स लिमिटेड के शेयर ने 1 माह में 151.04 फीसदी का रिटर्न दिया है।

किदुजा इंडिया लिमिटेड के शेयर ने 1 माह में 150.53 फीसदी का रिटर्न दिया है।

राजकमल सिंथेटिक्स के शेयर ने 1 माह में 148.12 फीसदी का रिटर्न दिया है।
ऑक्टल क्रेडिट कैपिटल के शेयर ने 1 माह में 139.15 फीसदी का रिटर्न दिया है।
इंडो कॉटस्पिन लिमिटेड के शेयर ने 1 माह में 138.41 फीसदी का रिटर्न दिया है।

वरद वेंचर्स के शेयर ने 1 माह में 136.96 फीसदी का रिटर्न दिया है।
नोवेटर रिसर्च के शेयर ने 1 माह में 134.33 फीसदी का रिटर्न दिया है।
एसआईपी इंडस्ट्रीज के शेयर ने 1 माह में 131.78 फीसदी का रिटर्न दिया है।

सुभाष सिल्क मिल्स के शेयर ने 1 माह में 128.38 फीसदी का रिटर्न दिया है।

सीता इंडस्ट्रीज के शेयर ने 1 माह में 128.19 फीसदी का रिटर्न दिया है।
फ्लोमिक ग्लोबल लॉजिस्टक के शेयर ने 1 माह में 128.18 फीसदी का रिटर्न दिया है।
तिलक वेंचर्स के शेयर ने 1 माह में 127.47 फीसदी का रिटर्न दिया है। 

डायना विजन के शेयर ने 1 माह में 126.62 फीसदी का रिटर्न दिया है।

सनश्री टेक्निककल के शेयर ने 1 माह में 120.75 फीसदी का रिटर्न दिया है।
इंटरनेशनल डेटा मैनेजमेंट के शेयर ने 1 माह में 115.79 फीसदी का रिटर्न दिया है।

कल्पना प्लास्टिक के शेयर ने 1 माह में 115.72 फीसदी का रिटर्न दिया है।

कंटीनेंटल कंट्रोल्स लिमिटेड के शेयर ने 1 माह में 115.43 फीसदी का रिटर्न दिया है।
ऑस्कर ग्लोबल लिमिटेड के शेयर ने 1 माह में 114.39 फीसदी का रिटर्न दिया है।
कायरा कैन कंपनी के शेयर ने 1 माह में 109.80 फीसदी का रिटर्न दिया है।

एनटीसी इंडस्ट्रीज के शेयर ने 1 माह में 109.69 फीसदी का रिटर्न दिया है।

क्वालिटी फार्मास्यूटिकल्स लिमिटेड के शेयर ने 1 माह में 109.31 फीसदी का रिटर्न दिया है।
लुक्स हेल्थ सर्विस के शेयर ने 1 माह में 101.94 फीसदी का रिटर्न दिया है।
आसिया इन्फोसॉफ्ट के शेयर ने 1 माह में 100.57 फीसदी का रिटर्न दिया है।

Also read

Watch Profile :-

Digital Akash

Procapital akash 

Akash Docs

Akash sites 

Express Akash

Akash Group 

Previous articleTata Sons छोटी सी कंपनी में ले रहा बड़ी हिस्‍सेदारी, 1000 करोड़ से ऊपर की है डील
Next articleकैबिनेट से मेगा टेक्सटाइल पार्क को मंजूरी, साथ मे Trident Ltd और Alok Industry को जल्द ही PLI की मंजूरी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here