Home PENNY STOCK 1 शेयर पर 1 बोनस शेयर, एक्स डेट आज, 6 महीने में...

1 शेयर पर 1 बोनस शेयर, एक्स डेट आज, 6 महीने में दिया जबरदस्त रिटर्न, जाने कंपनी का नाम

7
0

Best Stock to buy

  

Nettlinx Ltd स्मॉलकैप कंपनी अपने निवेशकों को बोनस देने जा रही है। कंपनी द्वारा पिछले 6 महीने में जबरदस्त रिटर्न दिया गया है। अतः कंपनी ने अपने योग्य निवेशकों को बोनस शेयर देने का फैसला किया है। कंपनी ने रिकॉर्ड डेट का भी ऐलान कर दिया है। इस स्टॉक का 52 वीक हाई प्राइस 272 रुपए जबकि 52 वीक लो प्राइस 53.50 रुपए रहा है। आइए इस बारे में जानते है।

कंपनी की तरफ से स्टॉक मार्केट को यह जानकारी दी गई है की 10 रुपए के फेस वैल्यू वाले 1 शेयर पर कंपनी की तरफ से 1 बोनस शेयर दिया जायेगा। कंपनी ने तारीख 24 अप्रैल 2023 यानी की सोमवार को एक्स बोनस डेट तय किया है। इसका अर्थ हुआ की सोमवार को जिन निवेशकों का कंपनी की रिकॉर्ड बुक में होगा उनको बोनस शेयर मिलेगा।

बीते 6 महीने में इस कंपनी ने अपने निवेशकों को 150 फीसदी का भारी भरकम रिटर्न भी दिया है। वही 2023 की शुरुआत से अभी तक 100 फीसदी की तेजी शेयरों में आ चुकी है। हालांकि बीते 1 महीने में काफी ज्यादा उतार चढ़ाव भी देखने को मिले है। वर्तमान समय में इस कंपनी के शेयर का प्राइस 215 रुपए के आसपास है।

Nettlinx Ltd में यदि आप निवेश करना चाहते हो तो इस कंपनी के बारे में अच्छे से रिसर्च कीजिए उसके बाद अपना निर्णय लीजिए।

 

Previous articleDo you have this Penny Stock Below 40 Rs company that bags order worth Rs 254.71 million
Next article377 रुपए का जबरदस्त डिविडेंड, इस हफ्ते है रिकॉर्ड डेट, जानिए कंपनी का नाम – Best Stock To Buy

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here