Home Dividend 377 रुपए का जबरदस्त डिविडेंड, इस हफ्ते है रिकॉर्ड डेट, जानिए कंपनी...

377 रुपए का जबरदस्त डिविडेंड, इस हफ्ते है रिकॉर्ड डेट, जानिए कंपनी का नाम – Best Stock To Buy

6
0
sanofi india stock

 स्टॉक मार्केट में सूचीबद्ध कंपनी Sanofi India Limited कंपनी के निवेशकों के लिए बड़ी खुशखबरी सामने आई है। कंपनी के स्टॉक्स इस हफ्ते स्टॉक मार्केट में एक्स डिविडेंड के रूप में ट्रेड होने वाले है। कंपनी द्वारा यह फैसला किया गया है की योग्य निवेशकों को 1 शेयर पर 377 का डिविडेंड दिया जायेगा। आइए इसके बारे में विस्तार से जानकारी प्राप्त करते है।

तारीख 23 फरवरी 2023 को हुई बोर्ड मीटिंग के दौरान कंपनी द्वारा यह निर्णय लिया गया है की कंपनी की तरफ से 194 रुपए का फाइनल डिविडेंड और 10 रुपए के फेस वैल्यू वाले एक शेयर पर 183 रुपए का डिविडेंड दिया जायेगा। डिविडेंड के लिए रिकॉर्ड डेट 29 अप्रैल 2023 तय किया गया है। वही 28 अप्रैल 2023 की एक्स डेट तय किया गया है। कंपनी द्वारा डिविडेंड का भुगतान 22 मई 2023 या इसके बाद किया जायेगा।

शुक्रवार की शाम को सनोफी इंडिया के शेयरों में 0.37 फीसदी की गिरावट देखने को मिली है और शेयर 5948 रुपए पर बंद हुए थे। पिछले 1 महीने में इसके शेयरों में 4.70 फीसदी का उछाल देखने को मिला है। इस स्टॉक का 52 वीक हाई प्राइस 7200 रुपए रहा है जबकि इसका 52 वीक लो प्राइस 5202 रुपए रहा है।

कंपनी के नेट प्रॉफिट में साल दर साल 44.80 फीसदी की बढोतरी हुई है। इसके साथ दिसंबर तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट 130.90 रुपए रहा है। वही कंपनी का कुल खर्च 515.40 करोड़ रुपए रहा है।


यदि आप भी इस स्टॉक में अपना पैसा लगाना चाहते हो तो एक बार Sanofi India Ltd के बारे में अच्छे से रिसर्च करें उसके बाद अपना निर्णय लें।

 

Previous article1 शेयर पर 1 बोनस शेयर, एक्स डेट आज, 6 महीने में दिया जबरदस्त रिटर्न, जाने कंपनी का नाम
Next article960 percent dividends were declared: Does this stock appear in your portfolio?

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here