Home Dividend ऑटो सेक्टर की कंपनी ने किया ₹37 के डिविडेंड का ऐलान –...

ऑटो सेक्टर की कंपनी ने किया ₹37 के डिविडेंड का ऐलान – Best Stock To Buy

4
0
ऑटो सेक्टर की कंपनी ने किया ₹37 के डिविडेंड का ऐलान - Best Stock To Buy

पिछले कुछ दिनों से शेयर मार्केट में Q4 रिजल्ट का सिलसिला जारी है। कंपनियां कंपनियां अपने Q4 रिजल्ट के साथ अपने निवेशकों को डिविडेंड का तोहफा भी दे रही है। जी हां दोस्तों आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से ऑटो सेक्टर में काम कर रही एक ऐसी कंपनी के बारे में बताने वाले हैं जिसने हालही में अपने Q4 रिजल्ट जारी किए हैं और इसी के साथ अपने निवेशकों के लिए 3700 फीसदी के डिविडेंड का ऐलान किया है तो दोस्तों आइए जानते हैं कंपनी का नाम और डिवीडेंड के बारे में पूरी जानकारी।

Read More…

दोस्तों ऑटो सेक्टर की कंपनी आयशर मोटर्स (Eicher Motors) ने अपने Q4 रिज़ल्ट जारी कर दिए है और साथ के साथ अपने निवेशकों के लिए 3700 फीसदी के डिविडेंड का ऐलान किया है।

बता दें कंपनी के प्रॉफिट में 49 फीसदी की बढ़त आई है। FY23 के Q4 कंपनी का प्रॉफिट 906 करोड़ रुपये रहा है। जो कि FY22 के Q4 में 610 करोड़ रुपये था। वहीं, कंपनी की ऑपरेटिंग इनकम FY23 के Q4 में 3,804 करोड़ रुपये रही है। जो कि FY22 के Q4 में 3,193 करोड़ रुपये थी।

पूरे FY22-23 में कंपनी का प्रॉफिट 2,914 करोड़ रुपये रहा है, जो कि पिछले फाइनेंशियल ईयर में 1,677 करोड़ रुपये था और पूरे FY22-23 में कंपनी की ऑपरेटिंग इनकम 14,442 करोड़ रुपये रही है। जो कि FY21-22 में 10,298 करोड़ रुपये थी।

कंपनी ने अपने निवेशकों के लिए 3700 फीसदी यानी 37 रूपये प्रति शेयर के डिविडेंड का ऐलान किया है। बता दें डिविडेंड पर निवेशकों का अप्रूवल मिलना बाकी है।

बता दें कंपनी का शेयर 5.86 फ़ीसदी की तेज़ी के साथ NSE पर 3604.70 रूपये के भाव पर ट्रेड कर रहा है। इस कंपनी के शेयरों ने पिछले 1 साल में 48ऑटो सेक्टर की इस कंपनी ने किया ₹37 के डिविडेंड का ऐलान, जानें कंपनी का नाम.18 फ़ीसदी का रिटर्न दिया है।

Previous articleTrident Ltd Big Update – Going To Give Dividend, Know The Record Date
Next articleबैटरी बनाने वाली कंपनी ने जारी किए Q4 रिज़ल्ट, किया 200% डिविडेंड का ऐलान – Micro Cap stock

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here