आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से ₹100 से भी कम के अंदर आने वाले 5 ऐसे स्टॉक्स के बारे में बताने वाले है जो भविष्य में अपने निवेशकों को तगड़ा रिटर्न दे मालामाल कर सकते हैं। तो दोस्तों आईए जानते इन शेयरों का नाम और पूरी डिटेल्स। लेकिन दोस्तों किसी भी निवेश से पहले ख़ुद से रिसर्च जरूर करें।
1. Union Bank of India Ltd
यह बैंकिंग शेयर फिलहाल 70.50 रूपये के भाव पर ट्रेड कर रहा है। इस शेयर का 52 वीक हाई 96.40 रूपये है और 52 वीक लो 33.50 रूपये है। इस शेयर ने पिछले एक साल में 101.72 फ़ीसदी का रिटर्न दिया है।
2. Steel Authority of India Ltd
यह शेयर फिलहाल 84 रूपये के भाव पर ट्रेड कर रहा है। इस शेयर का 52 वीक हाई 93.90 रूपये है और 52 वीक लो 63.60 रूपये है। इस शेयर ने पिछले एक साल में 0.18 फ़ीसदी का रिटर्न दिया है।
3. IDFC First Bank Ltd
यह बैंकिंग शेयर फिलहाल 63.95 रूपये के भाव पर ट्रेड कर रहा है। इस शेयर का 52 वीक हाई 65.85 रूपये है और 52 वीक लो 28.95 रूपये है। इस शेयर ने पिछले एक साल में 74.01 फ़ीसदी का रिटर्न दिया है।
4. NATIONAL ALUMINIUM CO.LTD
यह शेयर फिलहाल 82.80 रूपये के भाव पर ट्रेड कर रहा है। इस शेयर का 52 वीक हाई 99.45 रूपये है और 52 वीक लो 66.95 रूपये है। इस शेयर ने पिछले एक साल में – 8.61 फ़ीसदी का नेगेटिव रिटर्न दिया है।
5. Housing And Urban Development Corp Ltd (HUDCO)
यह शेयर फिलहाल 54.70 रूपये के भाव पर ट्रेड कर रहा है। इस शेयर का 52 वीक हाई 58.85 रूपये है और 52 वीक लो 30.60 रूपये है। इस शेयर ने पिछले एक साल में 69.88 फ़ीसदी का रिटर्न दिया है।
Read More…
- बढ़ती गर्मी यह 2 शेयर हो सकते हैं रॉकेट – Best Stock to Buy
- टायर बनाने वाली इस कंपनी ने किया 450 फीसदी डिविडेंड का ऐलान