आज हम आपको इस आर्टिकल में, टाटा ग्रुप की एक ऐसी कंपनी के बारे में बताने वाले है जिसके शेयरों में पिछले कुछ दिनों से अच्छी तेज़ी देखने को मिल रही है और जिसके शेयर का टारगेट एक्सपर्ट ने 590 रुपये दे दिया है। तो दोस्तों आइए जानते है कंपनी का नाम और डिटेल्स। लेकिन दोस्तों किसी भी निवेश से पहले ख़ुद से रिसर्च जरूर करें नहीं तो आपको भारी नुकसान का सामना भी करना पड़ सकता है।
Tata Best Stock To Buy
दोस्तों हम बात कर रहे हैं टाटा ग्रुप की कंपनी टाटा मोटर्स के बारे में, दोस्तों इस कंपनी के शेयरों में पिछले कुछ दिनों से अच्छी तेज़ी देखने को मिल रही है और इस तेज़ी की वजह टाटा ग्रुप की सब्सिडियरी कंपनी टाटा टेक्नोलॉजीज को बताया जा रहा है।
Read More…
- Multibagger Penny stock below Rs 10 receives order worth Rs 24.69 crore
- Penny Stocks that Locked in upper circuit on 12 May 2023
- Suzlon Energy share price target 2023, 2025, 2030
- TTML share price target 2023, 2024, 2025, 2026, 2030
- Yes Bank Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2030
- Zomato Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2030
- बढ़ती गर्मी यह 2 शेयर हो सकते हैं रॉकेट – Best Stock to Buy
- टायर बनाने वाली इस कंपनी ने किया 450 फीसदी डिविडेंड का ऐलान
- 5 Best stocks Below 100 Rs that Can Give Strong Returns
दोस्तों बता दें टाटा टेक्नोलॉजीज का आईपीओ शेयर बाजार में आने वाला है और जबसे शेयर बाजार में इस आईपीओ की जानकारी आई है उससे टाटा मोटर्स के शेयरों में पिछले कुछ दिनों से अच्छी तेज़ी देखने को मिल रही है। बता दें टाटा मोटर्स की टाटा टेक्नोलॉजीज में 74.69 फ़ीसदी की होल्डिंग है। आपकों बता दें टाटा मोटर्स ने हालही में अपने Q4 रिज़ल्ट जारी किए हैं।
बात करें टाटा मोटर्स टारगेट प्राइस के बारे में तो, दोस्तों ब्रोकरेज कंपनी प्रभुदास लीलाधर ने टाटा मोटर्स के शेयर टारगेट 590 रूपये दिया है। बता दें कंपनी का शेयर फिलहाल NSE पर अपनी CMP 513.80 रूपये के भाव पर ट्रेड कर रहा है। कंपनी के शेयर ने पिछले एक महीने में 8.82 फ़ीसदी की तेज़ी दिखाई है।
ABOUT
Tata Motors Group एक अग्रणी वैश्विक ऑटोमोबाइल निर्माता है। शानदार बहुराष्ट्रीय समूह, टाटा समूह का हिस्सा, यह दुनिया को कारों, स्पोर्ट्स यूटिलिटी वाहनों, ट्रकों, बसों और रक्षा वाहनों का एक विस्तृत और विविध पोर्टफोलियो प्रदान करता है।
भारत, ब्रिटेन, दक्षिण कोरिया, दक्षिण अफ्रीका, चीन, ब्राजील, ऑस्ट्रिया और स्लोवाकिया में सहायक कंपनियों, सहयोगी कंपनियों और संयुक्त उपक्रमों (जेवी) के एक मजबूत वैश्विक नेटवर्क के माध्यम से इसका संचालन होता है, जिसमें ब्रिटेन में जगुआर लैंड रोवर और भारत में टाटा देवू शामिल हैं।
- Market Cap₹ 1,90,711 Cr.
- Current Price₹ 533
- High / Low₹ 534 / 375
- Stock P/E76.1
- Book Value₹ 136
- Dividend Yield0.00 %
- ROCE6.31 %
- ROE5.58 %
- Face Value₹ 2.00
- Price to Earning76.1
- Debt to equity2.96
- Promoter holding46.4 %
- Profit growth122 %
- Debt₹ 1,34,113 Cr.
- Return over 1year27.6 %
- Return over 3months17.1 %
- Return over 6months19.6 %
- Pledged percentage1.82 %