Home News टाटा ग्रुप का यह शेयर जाएगा ₹590 के पार – Tata Best...

टाटा ग्रुप का यह शेयर जाएगा ₹590 के पार – Tata Best Stock To Buy

45
0
टाटा ग्रुप का यह शेयर जाएगा ₹590 के पार - Tata Best Stock To Buy

आज हम आपको इस आर्टिकल में, टाटा ग्रुप की एक ऐसी कंपनी के बारे में बताने वाले है जिसके शेयरों में पिछले कुछ दिनों से अच्छी तेज़ी देखने को मिल रही है और जिसके शेयर का टारगेट एक्सपर्ट ने 590 रुपये दे दिया है। तो दोस्तों आइए जानते है कंपनी का नाम और डिटेल्स। लेकिन दोस्तों किसी भी निवेश से पहले ख़ुद से रिसर्च जरूर करें नहीं तो आपको भारी नुकसान का सामना भी करना पड़ सकता है।

Tata Best Stock To Buy

दोस्तों हम बात कर रहे हैं टाटा ग्रुप की कंपनी टाटा मोटर्स के बारे में, दोस्तों इस कंपनी के शेयरों में पिछले कुछ दिनों से अच्छी तेज़ी देखने को मिल रही है और इस तेज़ी की वजह टाटा ग्रुप की सब्सिडियरी कंपनी टाटा टेक्नोलॉजीज को बताया जा रहा है।

Read More…

दोस्तों बता दें टाटा टेक्नोलॉजीज का आईपीओ शेयर बाजार में आने वाला है और जबसे शेयर बाजार में इस आईपीओ की जानकारी आई है उससे टाटा मोटर्स के शेयरों में पिछले कुछ दिनों से अच्छी तेज़ी देखने को मिल रही है। बता दें टाटा मोटर्स की टाटा टेक्नोलॉजीज में 74.69 फ़ीसदी की होल्डिंग है। आपकों बता दें टाटा मोटर्स ने हालही में अपने Q4 रिज़ल्ट जारी किए हैं।

बात करें टाटा मोटर्स टारगेट प्राइस के बारे में तो, दोस्तों ब्रोकरेज कंपनी प्रभुदास लीलाधर ने टाटा मोटर्स के शेयर टारगेट 590 रूपये दिया है। बता दें कंपनी का शेयर फिलहाल NSE पर अपनी CMP 513.80 रूपये के भाव पर ट्रेड कर रहा है। कंपनी के शेयर ने पिछले एक महीने में 8.82 फ़ीसदी की तेज़ी दिखाई है।

ABOUT

Tata Motors Group एक अग्रणी वैश्विक ऑटोमोबाइल निर्माता है। शानदार बहुराष्ट्रीय समूह, टाटा समूह का हिस्सा, यह दुनिया को कारों, स्पोर्ट्स यूटिलिटी वाहनों, ट्रकों, बसों और रक्षा वाहनों का एक विस्तृत और विविध पोर्टफोलियो प्रदान करता है।

भारत, ब्रिटेन, दक्षिण कोरिया, दक्षिण अफ्रीका, चीन, ब्राजील, ऑस्ट्रिया और स्लोवाकिया में सहायक कंपनियों, सहयोगी कंपनियों और संयुक्त उपक्रमों (जेवी) के एक मजबूत वैश्विक नेटवर्क के माध्यम से इसका संचालन होता है, जिसमें ब्रिटेन में जगुआर लैंड रोवर और भारत में टाटा देवू शामिल हैं।

  • Market Cap₹ 1,90,711 Cr.
  • Current Price₹ 533
  • High / Low₹ 534 / 375
  • Stock P/E76.1
  • Book Value₹ 136
  • Dividend Yield0.00 %
  • ROCE6.31 %
  • ROE5.58 %
  • Face Value₹ 2.00
  • Price to Earning76.1
  • Debt to equity2.96
  • Promoter holding46.4 %
  • Profit growth122 %
  • Debt₹ 1,34,113 Cr.
  • Return over 1year27.6 %
  • Return over 3months17.1 %
  • Return over 6months19.6 %
  • Pledged percentage1.82 %
Previous articleMultibagger Penny stock below Rs 10 receives order worth Rs 24.69 crore
Next articleIT Penny Stock Under 15 Rs जबर्दस्त तेज़ी लगा रहा अपर सर्किट, 5 दिन में चढ़ा 20%

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here