Home News Best Credit Card in India : भारत के टॉप क्रेडिट कार्ड

Best Credit Card in India : भारत के टॉप क्रेडिट कार्ड

10
0

Best Credit Card in India : भारत के टॉप  क्रेडिट कार्ड

हम आपको  Best Credit Card in India : भारत के टॉप क्रेडिट कार्ड के बारे में बताने वाले हैं जो अलग-अलग इनकम वर्ग के उपभोक्ताओं के लिए अलग-अलग कैटेगरी में सबसे ज्यादा फायदा देते हैं.

हमारे देश में क्रेडिट कार्ड उपभोक्ता कि संख्या बहुत तेजी से बढ़ती जा रही है। और ऐसा हो भी क्यों न आखिर क्रेडिट कार्ड आपको खरीदारी और बिल भुक्तान पर इतने सारे डिस्काउंट, कैशबैक, रिवॉर्ड पॉइंट जो प्रदान करती है। जिससे आप अपने रोजमर्रा जीवन में होने वाले खर्चो कि लागत को काफी हद तक कम कर पाते हो।

देखा जाए तो हमारे देश में लगभग 75 क्रेडिट कार्ड  कंपनियां है जो कम से कम 10 -15 केटेगरी के कार्ड प्रदान करती है।

ऐसे में एक उपभोक्ता खासकर नए उपभोक्ता के लिए बेस्ट क्रेडिट कार्ड (Best Credit Card in Hindi) चुनना काफी चुनौती भरा हो सकता है।

यदि आप भी अपने लिए कोई अच्छा क्रेडिट कार्ड की तलाश में है जो आपको काफी अच्छे बेनिफिट प्रदान कर सकते और रिवॉर्ड दे सके तो बने रहिये हमारे साथ क्योकिं इस ब्लॉग पोस्ट में हम आपको 10 Best Credit card in Hindi के बारे में बताएंगे जो ना केवल आपके खर्चो को कम करेगा बल्कि एक्स्ट्रा बेनिफिट जैसे बीमा, फ्री एयर लाउंज, फ्यूल बेनिफिट आदि भी प्रदान करेगा।

 

1. Cashback SBI Credit Card

एसबीआई क्रेडिट कार्ड आपके लिए एक बेहतर क्रेडिट कार्ड हो सकता है। यह क्रेडिट कार्ड बिना किसी मर्चेंट बैरियर के हर ऑनलाइन ट्रांज़ैक्शन पर आपको 5 % तक कैशबैक प्रदान करती है। इस क्रेडिट कार्ड पर आपको किसी प्रकार का कोई जोइनिंग फीस देनी होती है और इसके अलावा पहले साल की बार्षिक फीस भी माफ़ होती है।

 

जोइनिंग फीस (Joining Fees) : कुछ भी नहीं

रिन्यूअल फीस : 999 (पहले साल फ्री)

 

Benefits :

  1. 5 % कैशबैक ऑनलाइन खर्चो पर और 1 % कैशबैक ऑफलाइन खर्चो पर
  2. 1 % कैशबैक यूटिलिटी बिल पर
  3. यदि आप सालाना 2 लाख या उससे ऊपर खर्च करते है तो रिन्यूअल फीस रिवर्स हो जाती है।
  4. 4 कॉम्प्लिमेंट्री डोमेस्टिक एयरपोर्ट लाउन्ज एक्सेस की सुविधा इस कार्ड पर मिलती है।
  5. 1 % फ्यूल सरचार्ज की छूट की सुविधा भी इस कार्ड पर मिलती है।

Read More…

 

2. Axis Ace Credit Card

यदि आप ऑनलाइन ट्रांज़ैक्शन अधिक करते है तो एक्सिस ऐस क्रेडिट कार्ड आपके लिए उत्तम क्रेडिट कार्ड साबित हो सकता है। , क्योकि इसमें आपको अनलिमिटेड कैशबैक मिलता है , फ्यूल सरचार्ज वेवर  मिलता है , इसके अलावा एक साल में 4 कॉम्प्लिमेंट्री डोमेस्टिक एयरपोर्ट लाउन्ज एक्सेस की सुविधा मिलता है।

 

जोइनिंग फीस : 499

रिन्यूअल फीस : 499

 

Benefits:

  1. 5 % कैशबैक : Gpay के जरिये ऑनलाइन बिल पेमेंट, DTH रिचार्ज , मोबाइल रिचार्ज पर 4 % का कैशबैक मिलता है।
  2. 4 % कैशबैक : यदि आप स्विगी , ओला , जोमाटो पर भुकतान करते है तो आपको 4 % कैशबैक मिलता है।
  3. 2 % कैशबैक : बांकी सभी ट्रांज़ैक्शन पर 2 %  कैशबैक मिलता है।
  4. कैशबैक की कोई ऊपरी सीमा नहीं है अर्थात इस क्रेडिट कार्ड के जरिये आप अनलिमिटेड कैशबैक कमा सकते है।
  5. फ्यूल सरचार्ज वेव की सुविधा

 

3. Flipkart Axis bank Credit Card

फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड बहुत ही प्रशिद्ध क्रेडिट कार्ड में से एक है।  यदि आप फ्लिपकार्ट के एक लॉयल ग्राहक है और फ्लिपकार्ट से अक्सर शॉपिंग करते है तो यह क्रेडिट कार्ड आपके लिए एक बेहतर ऑप्शन हो सकता है।  फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड आपकी खरीददारी पर बड़ी मात्रा में कैशबैक रिवॉर्ड के रूप में प्रदान करती है।

 

जोइनिंग फीस : 500

एनुअल फीस : 500  (साल में  2 लाख या उससे अधिक खर्च पर एनुअल फीस माफ़ हो जाती है)

 

Benefits:

  1. 5 % कैशबैक: फ्लिपकार्ड और मिंत्रा पर अनलिमिटेड कैशबैक
  2. 1.5 % कैशबैक: बांकी सभी खर्चो पर1.5 % कैशबैक
  3. 1100 रूपये का वेलकम बेनिफिट
  4. 1 % फ्यूल सरचार्ज वेवर की सुविधा
  5. 4 कॉम्प्लिमेंट्री डोमेस्टिक एयरपोर्ट लाउन्ज एक्सेस
  6. स्विगी से पहली बार खाना आर्डर करने पर  50 % डिस्काउंट ( max 100 रूपये)

 

4. Amazon Pay ICICI Credit Card

अमेज़न पे आईसीआईसीआई क्रेडिट कार्ड आईसीआईसीआई बैंक द्वारा जारी की जाने वाली एक शॉपिंग क्रेडिट कार्ड है।  यह कार्ड खासकर उन लोगो के लिए डिज़ाइन किया गया है जो ऑनलाइन शॉपिंग बहुत ज्यादा करते है। इस कार्ड की मदद से आप अमेज़न से हर खरीददारी पर कैशबैक कमा सकते है। इस कार्ड की सबसे बड़ी खासियत है कि इस कार्ड पर न तो आपको जोइनिंग फीस देनी होती है और ना ही किसी प्रकार कि कोई एनुअल फीस देनी होती है। यह कार्ड लाइफ टाइम फ्री क्रेडिट कार्ड की केटेगरी की है।

 

जोइनिंग फीस : कुछ नहीं

एनुअल फीस : कुछ नहीं

 

Benefits: 

 

  1. अमेज़न के प्राइम मेंबर के लिए अमेज़न से खरीदारी पर 5 % कैशबैक
  2. नॉन अमेज़न प्राइम मेंबर के लिए अमेज़न से खरीददारी पर 3 % कैशबैक
  3. बांकी सभी ट्रांज़ैक्शन पर 1 % कैशबैक
  4. 1 % फ्यूल सरचार्ज वेवर
  5. कैशबैक की कोई ऊपरी सीमा नहीं है।

 

5. Axis Bank Vistara Infinite Credit Card

 

यह एक ट्रेवल क्रेडिट कार्ड है जो एक्सिस बैंक द्वारा अपने उपभोक्ताओं को जारी किया जाता है। यह क्रेडिट कार्ड उन लोगो के लिए एक प्रीमियम कार्ड है जो अकसर ट्रेवल करते है या फिर भविष्य में ट्रेवल करने की प्लानिंग कर रहे है। इस क्रेडिट के साथ आपको वेलकम बेनिफिट मिलता है जिसमें 1 डोमेस्टिक बिज़नेस क्लास की टिकट फ्री मिलता है और क्लब विस्तारा गोल्ड मेम्बरशिप मिलती है। इसके अलावा हर रिन्यूअल पर भी आपको एक बिज़नेस क्लास टिकट फ्री में दिया जाता है।

 

जोइनिंग फीस : 10000

एनुअल फीस :10000 (2nd year onwards)

 

Benefit :

 

  1. वेलकम गिफ्ट के रूप में यह कार्ड आपको देता है एक बिज़नेस क्लास फ्लाइट टिकट , क्लब विस्तारा गोल्ड मेम्बरशिप।
  2. इसके साथ यह कार्ड आपको कुछ चुनिंदा एयरपोर्ट पर लाउन्ज एक्सेस की सुविधा भी प्रदान करता है।
  3. यदि आप इस कार्ड से साल में 1 लाख रूपये खर्च करते है तो बदले में आपको 10000 CV (Club Vistara) रिवॉर्ड बोनस के रूप मिलता है।
  4. यदि आप इस कार्ड के माध्यम से साल में 2.5 खर्च करते है तो आपको फ्लाइट की 1 बिज़नेस क्लास टिकट और 5 लाख खर्च पर दोबारा 1 बिज़नेस क्लास टिकट और जब आप 7.5 खर्च करते है तो फिर से 1 बिज़नेस क्लास टिकट मिलता है।
  5. इसके अलावा यह कार्ड आपको 2.5 करोड़ तक का एयर एक्सीडेंट इंश्योरेंस कवरेज भी प्रदान करता है।
  6. इस कार्ड पर आपको  1 लाख का Purchage Protection Coverage भी मिलता है।
Previous articleBest Stock Broker in India – भारत के बेहतरीन स्टॉक ब्रोकर
Next articleMost Trending Stock – 4 Stocks to watch on May 17

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here