आप जानते है कि पिछले कुछ दिनों से कंपनियां अपने Q4 रिज़ल्ट जारी कर रही है और अपने निवेशकों के लिए डिविडेंड का ऐलान कर रही है।
तो दोस्तों आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से बैटरी बनाने वाली एक ऐसी कंपनी के बारे में बताने वाले है जिसने अपने Q4 रिज़ल्ट जारी किए हैं और इसके साथ अपने निवेशकों के लिए 200% के डिविडेंड का ऐलान किया है। तो दोस्तों आईए जानते हैं 200 फ़ीसदी डिविडेंड देने वाली कंपनी का नाम और डिविडेंड के बारे में पुरी डिटेल्स।
Read More…
- Penny Stocks that Locked in upper circuit on 12 May 2023
- Suzlon Energy share price target 2023, 2025, 2030
- TTML share price target 2023, 2024, 2025, 2026, 2030
- Yes Bank Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2030
- Zomato Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2030
- बढ़ती गर्मी यह 2 शेयर हो सकते हैं रॉकेट – Best Stock to Buy
- टायर बनाने वाली इस कंपनी ने किया 450 फीसदी डिविडेंड का ऐलान
- 5 Best stocks Below 100 Rs that Can Give Strong Returns
दोस्तों एक्साइड इंडस्ट्रीज लिमिटेड (Exide Industries Ltd) ने FY22-23 के अपने Q4 रिज़ल्ट जारी कर दिए है। दोस्तों आपकों बता दें कंपनी के नेट प्रॉफिट में सालाना आधार पर 95 फीसदी गिरावट आई है। बता दें FY23 के Q4 में कंपनी का कंसो नेट प्रॉफिट 181 करोड़ रुपये रहा है। जो कि FY22 के Q4 में 3,953 करोड़ रुपये था। वहीं, कंपनी की ऑपरेटिंग इनकम में बढ़त देखने को मिली है। FY23 के Q4 में कंपनी की ऑपरेटिंग इनकम 3,677 करोड़ रुपये पर रही है। जो कि FY22 के Q4 में 3,523 करोड़ रुपये थी।
पूरे FY22-23 में कंपनी का नेट प्रॉफिट 823 करोड़ रुपये रहा है। जो कि पिछले फाइनेंशियल ईयर में 4,357 करोड़ रुपये था। बता दें कंपनी के बोर्ड ने निवेशकों के लिए 2 रुपये प्रति शेयर के फाइनल डिविडेंड की सिफारिश की है।
दोस्तों बता दें एक्साइड इंडस्ट्रीज का शेयर NSE पर 189.85 रूपये के भाव पर ट्रेड कर रहा है। इस शेयर का 52 Week High 197.25 रूपये और 52 Week Low 130.25 रूपये है। बता दें इस कंपनी के शेयरों ने पिछले एक साल में 33.56 फ़ीसदी का रिटर्न दिया है।