Home Share Market ₹3200 से गिरकर ₹370 – खरीदे क्या, कितना है कमाई का मौका

₹3200 से गिरकर ₹370 – खरीदे क्या, कितना है कमाई का मौका

48
0

₹3200 से गिरकर ₹370 - खरीदे क्या, कितना है कमाई का मौका

आज हम एक ऐसे शेयर के बारे में जानेंगे ₹3200 से गिरकर ₹370 – खरीदे क्या, कितना है कमाई का मौका है

दोस्तों इस आर्टिकल के माध्यम से आज आपको बताने वाले हैं ऐसी कंपनी के बारे में जिसका Stock Price 3200₹ से गिरकर ₹370 के पास आ चुका है, उसकी बाजार में काफी जा चर्चा हो रही है | इसीलिए हम आपके लिए शेयर का विश्लेषण लेकर आए हैं वैसे तो कहा जाता है कि अच्छे फंडामेंटल वाले स्टॉक्स में बीजेपी गिरावट होती है तो वह आपके लिए एक अच्छी अपॉर्चुनिटी होती है|

लेकिन आपको केवल इसी बात को ध्यान में नहीं रखना है, कंपनी के फंडामेंटल्स को और टेक्निकल्स को भी समझना काफी ज्यादा जरूरी होता है इसकी के साथ ही हमें देखना है कि कंपनी के बिजनेस सेगमेंट में कोई चेंज नहीं हुआ है इन सभी चीजों को देखकर हम हर चीज का अनुमान लगा सकते हैं और उसी हिसाब से निवेश करने की योजना बना सकते हैं इससे नुकसान के चांसेस थोड़े कम हो जाते हैं|

दोस्तों हम बात करने वाले हैं EKI Energy Services Ltd यदि इस कंपनी के प्रॉफिट ग्रोथ पर नजर डाली जाए तो, कंपनी हर साल प्रॉफिट में बढ़ोतरी करती नजर आ रही है| इसके साथ इस कंपनी की रेवेन्यू में भी काफी अच्छी ग्रोथ हो रही है|  आपको बता दें यह कंपनी अपना ज्यादातर रेवेन्यू यूरोप से कर रही है, भारत में इसका ना के बराबर रेवेन्यू हो रहा है|

Metrics Value
Market Cap ₹ 1,078 Cr.
Current Price ₹ 392
High / Low ₹ 2,964 / 375
Stock P/E 3.12
Book Value ₹ 222
Dividend Yield 1.28 %
ROCE 236 %
ROE 176 %
Face Value ₹ 10.0
Profit after tax ₹ 346 Cr.
ROE 3Yr 171 %
Return on equity 176 %
Promoter holding 73.4 %
EVEBITDA 2.01
Profit growth 1,955 %
Industry PE 21.7
Profit Var 3Yrs 730 %
Debt ₹ 0.68 Cr.
Debt to equity 0.00

Shareholding Pattern

Holdings Jun 2021 Sep 2021 Dec 2021 Mar 2022 Jun 2022 Sep 2022 Dec 2022 Mar 2023
Promoters + 73.47 73.47 73.47 73.47 73.47 73.47 73.44 73.43
FIIs + 6.02 5.36 4.70 5.51 5.29 5.37 5.43 4.69
DIIs + 6.27 6.27 6.13 5.72 5.73 5.31 4.43 4.34
Public + 14.24 14.91 15.70 15.30 15.51 15.87 16.70 17.55

साल 2022 में इस कंपनी ने बोनस शेयर भी अनाउंस किया था, उसमें यह कंपनी हर 1 शेयर पर 3 बोनस शेयर प्रदान की थी| हालांकि देखा जाए तो पिछले कुछ क्वार्टर से इस कंपनी के रेवेन्यू और प्रॉफिट में भी काफी गिरावट का प्रभाव देखा गया है जिसका इसके शेयर में भी काफी ज्यादा गिरावट बनी हुई है|  आपको बता दें कि कंपनी आपको डिविडेंड भी प्रदान करती है इसी के साथ इस कंपनी के पास कर्ज भी ना के बराबर ही है इसके फंडामेंटल्स के अनुसार यह शेर अभी समय अंडर वैल्यू परफॉर्म कर रहा है फंडामेंटल्स काफी अच्छे नजर आ रहे हैं

Previous articleStock under Rs 5 Get order worth Rs 15 crore
Next articlePenny Stocks that Locked in upper circuit on 26 May 2023
Procapital Akash is one of the best-known sources of financial information on the internet. Started with the sole objective of building a bright financial future for our viewers. We will help viewers to achieve their Financial goals with effective and smart investment planning. Get Latest Update On Penny Stocks, High Dividend Paying Stock.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here